सब्जी मंडी में टमाटर उतारने के दौरान गिरा पल्लेदार , हुई मौत!! 

  बस्ती- पुलिस चौकी हड़िया क्षेत्र के राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति अमौली के सब्जी मंडी में बीती देर रात्रि एक पल्लेदार की टमाटर उतारने के दौरान गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुँचे चौकी प्रभारी हड़िया आशुतोष कुमार शुक्ला मय फोर्स ने शव की शिनाख्त व परिजनों को अवगत करवाते हुए शव को पीएम के लिए भेंज दिया गया है।

संतकबीर नगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के विसौआ टोला भठ्ठवा गॉव निवासी चौबे यादव पुत्र कतारू यादव 46 वर्ष जो बस्ती के सब्जी मंडी अमौली रहकर पल्लेदारी करते थे। बीती देर रात्रि सब्जी मंडी के ब्यापारी हामिद का ट्रक से टमाटर उतार रहें थे। टमाटर उतारते समय ये अचानक पीछे के बल गिर गये। जिससे सिर में चोट लग गया और कुछ देर बाद ही इनकी मौत हो गई। किसी की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी हड़िया द्वारा शव का पंचनामा करवाकर पीएम के लिए भेज दिया गया हैं।

रविवार की सुबह मृतक चौबे यादव की पत्नी ऊषा देवी गॉव के आधा दर्जन लोगों के साथ मंडी पहुँची। जहाँ पर मृतक पति के शव को देखते ही दहाड़े मारकर रोने लगी। गॉव के रमई यादव ने बताया कि मृतक पिछले 10 वर्षों से सब्जी मंडी अमौली में रहकर पल्लेदारी करते थे। बताया कि दिपावली में ये घर गये थे। जहॉ से विगत शनिवार की दोपहर बाद तीन बजे घर से मंडी के लिए निकले थे। बताया कि सब्जी मंडी के व्यापारी हामिद का बीती रात्रि ट्रक से टमाटर उतार रहे थे। टमाटर उतारते समय मृतक पीछे सिर के बल जमीन पर गिर पड़े। जिससे कुछ समय वाद इनकी मौत मंडी में ही हो गई। पत्नी ऊषा देवी रोते हुए कहा कि अभी कल ही घर से मंडी आए है। मेरे तीन मासूम बच्चें हरिकेश 14, कमलेश 10 व शैलेष 7 वर्ष के हैं। अब इनकी परवरिश कौन करेगा। इनकी पढ़ाई लिखाई व देंखभाल कौन करेगा कह कर दहाड़े मार कर रो रहीं थी।

चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक के सिर के पीछे चोट लगी हैं। शव को पीएम के लिए भेंज दिया गया हैं। कहा कि पत्नी द्वारा लिखित तहरीर मिली हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...