नगर पंचायत सभागार में संचारी रोग को लेकर किया गया जागरूक
संतकबीर नगर – मगहर
संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग, सभासद व नगर पंचायत कर्मचारियों की बैठक अधिशाषी अधिकारी वैभव सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा कर इसकी रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
बैठक में आये स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह एंव ब्लाक मोबिलाईजेशन व कोआर्डिनेटर अभिमन्यू पाल ने अभियान को लेकर चर्चा करते हुये बताया कि गर्मी आ गई है। बरसात आयेगी ऐसे में हमे संचारी रोग से बचाव की आवश्यकता है। लोगों को साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इस बात का ध्यान रहे कि कहीं भी पानी इकट्ठा न होने पाये। अगर पानी इकट्ठा होगा तो मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा। जिससे बुखार, मलेरिया आदि जान लेवा बीमारियों के खतरे बढ़ जाते हैं। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि नगर में साफ-सफाई करने के साथ ही लोगों को जागरूक भी करते रहें। लोगों को साफ सफाई करने को लेकर जागरूक करने के साथ ही बुखार होने पर लापरवाही न बरतने व तत्काल इलाज के लिए प्रेरित करें। जहां गंदगी व जल भराव हो उसका आकलन कर उसकी सफाई की व्यवस्था करने पर जोर दिया जायेगा। अधिशाषी अधिकारी वैभव सिंह ने कहा कि नगर को स्वच्छ व साफ रखना हम सब की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने सफाई कर्मियों से कहा कि सभी नाली व नाले साफ रहें। गंदगी न होने पाये। सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने नगरवासियों से अपील की है नगर को साफ रखें, कूड़े को कूड़ेदान में रखें। जिससे अभियान को सफल बनाया जा सके।
इस दौरान लिपिक स्वास्थ्य अधिकारी राजेश सिंह, अभिमन्यु पाल, लिपिक संजय दूबे, सभासद अवधेश सिंह, मेहदीहसन, अतुल श्रीवास्तव, अमीर कादरी, चंदन सैनी, सुहेल अख्तर, मोहम्मद असअद, विशाल सिंह, आलोक कुमार, विशाल वर्मा, प्रदीप कुमार, अजय सिंह वर्मा, गुड्डी, रेशमा, उषा देवी आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे।