गोरखपुर न्यूज़
जनपद गोरखपुर थाना सहजनवां पर पंजीकृत हत्या का प्रयास की घटना में दोषसिद्धि का विवरण
1- दिनांक 16.06.2016 को हत्या का प्रयास के अभियोग में आरोपी अभियुक्त बाल गोविन्द सिंह पुत्र फूलचन्द्र निवासी चडराव थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर के विरुद्ध मु0अ0सं0 269/2016 अन्तर्गत धारा 307 भादवि0 थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
2- अभियोग में आरोपी को दिनांक 03.08.2016 को गिरफ्तार कर 113 दिवस में आरोप पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया।
3- अभियोजन विभाग से समन्वय करके समयबद्ध रूप से साक्षियों का साक्ष्य कराकर प्रभावी पैरवी किए जाने के फलस्वरूप दिनांक 26.03.2025 मा0 न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश /विशेष न्यायाधीश भ्र0नि0अधि0 (UPSEB) जनपद गोरखपुर द्वारा अभियुक्त बाल गोविन्द को 6 वर्ष सश्रम कारावास व 10,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।