जागरूकता अभियान संगोष्ठी चार का हुआ आयोजन

 

 

बस्ती। नाको भारत सरकार एवं उ.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं दिशा यूनिट बस्ती द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0के0 दुबे की अध्यक्षता में सघन जागरूकता अभियान ‘‘4 की बात‘‘ के अंतर्गत जनपद स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन प्रद्युमन सिंह फार्मेसी कॉलेज, संसारपुर, फूटहिया बस्ती के सभागार में आयोजित किया गया।

संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रमुख अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया।

प्रद्युमन सिंह फार्मेसी कालेज के मोइन अहमद एवं केशव ने कार्यक्रम संचालन किया। कालेज के प्रधानाचार्य नीलेस गुप्ता एवं प्रदुमन सिंह कालेज ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य अजरा सिद्दकी ने एसआईसी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को बुके देकर स्वागत किया गया।

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की सघन जागरूकता अभियान आयोजित किये जाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं में आहार, पोषण, स्वच्छता और स्वस्थ जीवन शैली को प्रेरित किया जाना है। मुख्य अतिथि ने कहा की युवा हमारा भविष्य है, भविष्य सुधारने हेतु युवाओं को आज सुधारने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे रंगोली, पोस्टर मेकिंग एवं मॉडल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में विभिन्न छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को शील्ड, मेडल एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया

कलस्टर प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश सिंह दिशा यूनिट, बस्ती ने अपने संबोधन में कहा की एचआईवी, एड्स के बारे में जानकारी का रोचक तरीके से प्रचार किये जाने के क्रम में महाविद्यालयों में ‘‘कदम समझदारी का वादा जिम्मेदारी का‘‘ की कड़ी में जागरूकता संगोष्ठी,सेमिनार का आयोजन कर अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ युवाओं को एचआईवी, एड्स संक्रमण एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गयी तथा अधिक जानकारी के लिए एचआईवी, एड्स टोल फ्री नं0 1097 के बारे में जानकारी दी गयी।

दिशा युनिट के सीएसओ सुभाष यदुवंशी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के माध्यम से संचालित आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, एआरटी, ओएसटी, सुरक्षा क्लीनिक के साथ ही लिंक वर्कर स्कीम, लक्षित हस्तक्षेप परियोजना, सीएससी सहित अन्य इकाईयों ने अभियान को सफल बनाने में स्टॉल लगाते हुए प्रतिभागियों को एचआईवी के प्रति जागरूक किया। संगोष्ठी के दौरान बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है। इससे बचाव के लिए लोगों को यूपीसैफ में की विभिन्न एजेंसियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

प्रदुमन सिंह फार्मेसी कालेज के प्रधानाचार्य नीलेस गुप्ता एवं प्रदुमन सिंह कालेज ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्या अजरा सिद्दकी, संसारपुर, फुटहिया बस्ती सहित अध्यापकगण ने संगोष्ठी को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी।

सघन जागरूकता अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी के दौरान आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, एआरटी सेंटर, ओएसटी सेंटर, सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र, ग्रामीण विकास सेवा समिति, उम्मीद संस्था एवं सीएससी के प्रतिनिधि ने 4 की बात को लेकर सभी को जागरूक करने हेतु उपस्थित लोगों से आवाहन किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...