आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) एवं भीम आर्मी द्वारा दलित,पिछड़ा ,मुस्लिम सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान का किया गया आयोजन !
रिपोर्टर – कैलाश पति मौर्य
संत कबीर नगर – मुख्यालय खलीलाबाद स्थित सरैया बाईपास के निकट परंपरा मैरिज हॉल में डा0 राकेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) एवं भीम आर्मी द्वारा दलित,पिछड़ा , मुस्लिम सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पिछड़े समाज अनुसूचित जाति को आगे लाना और उन्हें आजाद समाज पार्टी की सदस्यता दिलाना तथा चंद्रशेखर जी के हाथों को मजबूत बनाना था , इस सदस्यता अभियान में राधेश्याम पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष पीस पार्टी संत कबीर नगर ने अपने सहयोगियों के साथ आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया तथा गिरवर सिंह पटेल (पूर्व तहसीलदार) एवं पूर्व सांसद प्रत्याशी (पीस पार्टी संत कबीर नगर) के साथ ही साथ भारी संख्या मे लोगों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक एव वर्तमान राष्ट्रीय सचिव आजाद समाज पार्टी के श्री चौधरी अमर सिंह जी मौजूद रहे ,और उन्होंने अपने संबोधन में पिछड़े एवं दलित समाज के उत्थान के लिए एवं लोगों को शिक्षित होने की बातों पर जोर दिया इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि में बृजेश कुमार यादव (संयुक्त सचिव, उ0 प्र0 आजाद समाज पार्टी ) ,प्रदीप कुमार गौतम (जिला उपाध्यक्ष, आजाद समाज पार्टी), एडवोकेट आज्ञाराम चौधरी (जिला संगठन मंत्री ,आजाद समाज पार्टी) , विनोद चौरसिया, राम नारायण चौरसिया , आलम गीर ,गंगाराम पासवान ,जोखू पासवान ,जमाल, मोहम्मद असलम, साजिद,नुरुल हुदा, अब्दुल हकीम ,बेचू अली आदि लोग उपस्थित रहे।