वृद्धा आश्रम बनकटा पहुँचकर एसपी ने सपरिवार मनाई दिपावली!!
फल, मिट्टी के दिए एवं मिष्ठान देकर बुजुर्गो का लिया आशीर्वाद!!
बस्ती – बांसी मार्ग के बनकटा में स्थित वृद्धा आश्रम में बुद्धवार की छोटी दीपावली के पर्व पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी सपरिवार पहुँचें। जहॉ पर वृद्घजनों के साथ खुशिया मनाते हुए फल, मिष्ठान, पटाखे एवं दीपक देकर आशीर्वाद लिये हैं। उसके बाद सपत्नी वृद्घजनों के साथ दीपक जलाकर दीपावली मनाया गया हैं।
इस अवसर पर एडी एसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी सत्येन्द्र तिवारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, वृद्धाश्रम के संचालक व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।