विद्युत विभाग ने स्मार्ट मीटर को लेकर चलाया जागरुकता अभियान
संतकबीर नगर- मगहर-विद्युत विभाग ने सोमवार कस्बे में जागरुकता अभियान चलाया। एसडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने उपभोक्ताओं के घर जाकर उन्हे जागरूक कर स्मार्ट मीटर लाभ को साझा किया।
एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि समाज में स्मार्ट मीटर को लेकर तमाम प्रकार की अफवाहे फैलाई जा रही है। जिसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद विद्युत उपभोक्ताओं की सारी परेशानी दूर हो जायेगी। उन्होंने स्मार्ट मीटर की खासियत से उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को हर महीने बिल निकलवाने के झंझट से मुक्ति मिल जायेगी। स्मार्ट मीटर हर माह उपभोक्ता की बिल आटोमेटिक निकाल देंगा। इसके अलावा गलत बिल को लेकर उपभोक्ताओं को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जितना उपभोक्ता बिजली का उपभोग करेंगे उतनी ही बिल स्मार्ट मीटर निकालेगा। जेई भानू प्रताप चौरसिया ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ता काफी राहत महसूस कर रहे है। उन्हे उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर किसी भी अफवाह में न पड़े। यह स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की तमाम समस्याओं का हल है। इस दौरान राजकुमार मौर्य, शाकिर नूरी, राजेश कुमार, निरंजन कुमार, मो.रशीद, राहुल चौरसिया, संदीप कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।