विधवा की जमीन पर प्रॉपर्टी डीलरों ने किया अवैध रूप से कब्जा।

संत कबीर नगर जिले के प्रॉपर्टी डीलरों के हौसले बुलंद आए दिन सुर्खियों में रहते हैं प्रॉपर्टी डीलर।

संत कबीर नगर – आज दिनांक 19 मार्च 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय पर श्रीमती विंध्यवासिनी मौर्या पत्नी स्वर्गीय इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मौर्य सकींन 8/40 जानकीपुरम विस्तार लखनऊ उत्तर प्रदेश के निवासिनी है प्राथर्नी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि 25 मार्च 2022 को आराजी नंबर 252/ 0. 262 हेक्टेयर में से 0.01951 हेक्टर स्थित ग्राम कुसम्हीडाड़ी तप्पा- ऊन तहसील खलीलाबाद का पंजीकृत बैनामा शीला देवी पत्नी धीरज कुमार साकिन मैलानी से प्रतिफल लाख रुपए अदा कर लिया है प्रार्थिनी ने बैनामा लिखने के उपरांत क्रेता से प्राप्त कब्जे के आधार पर बाउंड्री वॉल लगाकर मौके पर काबिज थी परंतु प्रॉपर्टी डीलर अजय कुमार यादव पुत्र शिवपूजन निवासी मोती नगर खलीलाबाद, राजन चौरसिया उर्फ उमाशंकर पुत्र श्याम बिहारी मैलानी निवासी, संजय चौरसिया पुत्र रामसूरत जंगलऊन बगहवां थाना कोतवाली के निवासी हैं उनके द्वारा हमारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया और बाउंड्री वॉल को तोड़कर जमीन की मिट्टी को भी इधर-उधर कर डाले या बेच डाले हैं अतः उन लोगों को मना करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं और भद्दी गालियां देते हैं और कहते हैं की जमीन हम नहीं देंगे जो करना हो कर लो जिसमें कहीं ना कहीं क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की सहभागिता संदिग्ध रूप से दिखाई दे रही है। अतः श्रीमान जिलाधिकारी महोदय इस पर न्याय संगत कार्यवाही किया जाय जो कि न्याय संगत है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...