विदेशी मदिरा, बियर को ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन करने का किया मांग

गोरखपुर-सहजनवा गोरखपुर ईश्वर चंद निषाद ग्राम व पोस्ट गाहांसांड सहजनवा के पत्र 26- 11- 24 के द्वारा सचिवालय में राज्यपाल के यहां प्रेषित किया गया था , जिसके द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त ने आदेशित किया की प्रार्थना पत्र के आधार पर देसी शराब ,अंग्रेजी शराब ,बियर, भांग एवं ताड़ी की दुकानों को ई लॉटरी के माध्यम से अपेक्षा की गई और आबकारी नीति में यह प्रावधान आयोजित किया गया कि वर्ष 2025 -26 की उत्तर प्रदेश की देसी मदिरा प्रीमियम की दुकान मॉडल शाप एंव फुटकर दुकानों को ही लॉटरी के माध्यम से व्यवस्थित कराया जाए ।
ईश्वर चंद्र निषाद के द्वारा यह मांग किया गया था की देसी अंग्रेजी शराब बियर भांग की दुकानों की बिक्री विगत कई वर्षों से पुराने आंटियों से नवीनीकरण शुल्क जमा कराकर पुराने आवंटियों के नाम से कर दिया जाता है, नई निविदा करने से राजस्व वृद्धि होगी तथा नए आबंटियों को मौका मिल सकेगा । इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए राज्यपाल सचिवालय में आवेदन किए थे। जिसका पालन शासन के द्वारा किया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...