ट्रक के ठोकर से दिव्यांग का बुरी तरह से जख्मी हुआ दूसरा पैर, गोरखपुर रेफर
बस्ती-
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहें पर वृहस्पतिवार की सुबह ट्रक के ठोकर से सायकिल सवार एक ब्यक्ति का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया हैं। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी हड़िया आशुतोष शुक्ला द्वारा घायल को एनएचआई के एम्बूलेंस से जिला अस्पताल भिंजवाया गया हैं। जहॉ पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया हैं।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र पुरैना गॉव निवासी 35 वर्षिय वसीउल्लाह पुत्र रफीकुल्लाह जो बाएं पैर से दिव्यांग हैं। जो वृहस्पतिवार की सुबह सब्जी मंडी अमौली में सायकिल से फल लेने गया था। फल लेकर वापस घर लौट रहा था कि पॉलिटेक्निक चौराहें पर पीछे से एक ट्रक ने ठोकर मार दिया। ट्रक चालक अपने माल लदे ट्रक को बैक कर रहा था तभी पीछे से जा रहे वसीउल्लाह के सायकिल में ठोकर लग गया और सायकिल सहित सड़क पर गिर गया। ट्रक ड्राइवर ने पीछे ध्यान नहीं दिया जिससे ट्रक के साथ ही रगड़ते हुए वसीउल्लाह भी पीछे जाता रहा। लोगों के शोर मचाने पर ट्रक चालक ट्रक को रोका और मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी हड़िया आशुतोष शुक्ला द्वारा तत्काल एनएचआई के एम्बूलेंस से जिला अस्पताल भिंजवाया गया। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। घायल दिव्यांग फल बेंचकर अपने परिवार का जीविको पार्जन करता था।
चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दिया हैं। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया हैं। प्रार्थना-पत्र मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।