मार्डन पब्लिक स्कूल पटखौली के मान्यता एवं मानक की जॉच कराने हेतु दिया प्रार्थना-पत्र
बस्ती-शिक्षा क्षेत्र साऊंघाट की ग्राम पंचायत विल्लौर के पटखौली में संचालित माडर्न पब्लिक स्कूल के मान्यता एवं मानक पर सवाल खड़ा करते हुए बेसिक शिक्षाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर जाँच कराने की मॉग किया गया हैं। पटखौली गॉव निवासी अजय कुमार ने बेसिक शिक्षाधिकारी बस्ती को दिये गये प्रार्थना-पत्र में लिखा हैं कि पटखौली गॉव में माडर्न पब्लिक स्कूल का संचालन विना मान्यता व मानक के साथ किया जा रहा हैं। जहाँ पर एलकेजी से लेकर इंटर तक की कक्षाएं संचालित की जा रहीं हैं। जिनके पास न तो स्कूल की मान्यता हैं और न ही मानक के अनुरूप बना ही हैं। यहॉ पर पढने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। आगे लिखा है कि विद्यालय के मान्यता व मानक की जॉच कराकर कार्यवाही किया जाय।
इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस संबंध में जानकारी मिली है। इसकी जॉच कर कानुनी कार्यवाही किया जाएगा।