*ट्रक की ठोकर से युवक की मौत, हाईवे पर जली बाईक*
*संतकबीर नगर- मगहर*
कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सेमरा गांव के निकट ट्रक और बाईक में टक्कर हो गई। इस घटना में बाईक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद बाईक ट्रक में फंस गई और उसमें आग लग गई। जिससे हाईवे पर अफरातफरी मच गई। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने फायर टीम की मदद से आग को बुझाया। ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान कोतवाली खलीलाबाद के मरवटिया गांव निवासी उमापति के रूप में हुई।
मगहर चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल ने बताया कि कोतवाली अंतर्गत मयूर गैस प्लांट के पास हाईवे पर बुधवार को एक मोटरसाइकिल व ट्रक के बीच एक्सीडेंट की जाननकारी पर पहुंचे। इस दौरान मोटरसाइकिल चालक उमापति (19) वर्ष पुत्र राम ललित निवासी ग्राम मरवटिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर निवासी को ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई। घटना के बद मोटरसाइकिल में आग लग जाने से मोटरसाइकिल पूर्ण रूप से जल गई। ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया । मृतक के शव को कब्जा पुलिस में लेकर मर्चरी हाउस खलीलाबाद भेजवा दिया गया है। फायर सर्विस को बुलाकर वाहन में लगी आग को बुझाया गया।