ट्रक से कुचलकर इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत!
बस्ती– पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक-गौरा मार्ग के पॉलिटेक्निक चौराहें पर शनिवार की सुबह नौ बजे ट्रक से कुचल कर एक बुजुर्ग की जिला अस्पताल पहुँचने पर मौत हो गई। सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी हड़िया आशुतोष शुक्ला मय फोर्स ने ट्रक व चालक को अपने कब्जे में लेकर थाने चले गये। इधर बुजुर्ग के शव का पंचनामा कराकर पीएम की कार्यवाही की जा रही है।
थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के सुर्तीहट्टा निवासी 65 वर्षिय रामस्वरूप सोनकर पुत्र स्व रामऔतार जो रोज की भांति घर से पैदल ही फल मंडी अमौली फल का आर्डर देने जा रहें थे। अभी ये पॉलिटेक्निक चौराहे की सड़क को पार कर गौरा को जाने वाले मार्ग पर पहुँचे ही थे कि गोरखपुर से माल लोड कर उतरौला की ओर जाने वाले ट्रक की चपेट में आ गये। जिसमें इनका दाया एक पैर, बाया एक हाथ की हथेली तथा ललाट द्रक के पहिए से बुरी तरह से कुचल उठा। बुरी तरह से घायल बुजुर्ग मदद की गुहार लगाता रहा और चौराहें के लोग तत्काल पुलिस व एम्बूलेंस को फोन कर बुलाया गया। चौकी प्रभारी हड़िया आशुतोष शुक्ला मय फोर्स ने तत्काल एनएचआई के एम्बूलेंस से जिला अस्पताल भिंजवाया गया। जहॉ पर इलाज़ शुरू होता कि बुजुर्ग की मौत हो गई।
बुजुर्ग की मौत से पत्नी गेंदा देवी, पुत्र राजकुमार सोनकर, जगदीश सोनकर, संजय सोनकर, नाती अंकित, मनीष, करन व अनुज सोनकर दहाड़े मार रो रहें थे।