ट्रेलर से टकराया आटों आधा दर्जन घायल !
बस्ती- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पुरैना पड़ाव पर सवारियों से भरी एक आटो ओवर टेक के चक्कर में ट्रेलर से टकरा गया। जिसमें आटो सड़क पर पलट गया और आटो में सवार एक दर्जन लोगों में से सात लोग घायल हो गये जिसमें एक को गंभीर चोटे आई है। पुरैना पड़ाव के लोगों ने आटों को उठाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इधर आटो चालक मौका देंख आटों लेकर भाग निकला।
रेलवे स्टेशन बस्ती से एक दर्जन लोगों को लेकर आटों बांसी जा रहा था, कि शुक्रवार को पुरैना पड़ाव पर ओवरटेक के चक्कर में पलट गया। मुम्बई से आ रहें सिद्वार्थ नगर जिले के बांसी कोतवाली क्षेत्र के बनके गॉव निवासी मारूफ अहमद पुत्र मौलाना मेंहदी हसन 35 वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं। तथा, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के राजकुमार पुत्र राजाराम 35 वर्ष को हल्की तथा चार नाम, पता अज्ञात को भी हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद सवार सभी यात्री दूसरे वाहन से अपने घर को चले गये। आटो में दो महिलाएं एवं दो बच्चें भी सवार थे जो मुम्बई से घर जा रहें थे।