तहसीलदार खिसके तो परसा उर्फ फिदाईपुर के सफल नौनिहालों का ग्रामीणों ने बढ़ाया हौसला
– पुलिस भर्ती में एक साथ परसा गांव के 10 युवाओं ने हथियाई है पुलिस की वर्दी
–
युवाओं का मनोबल बढ़ाने गए तहसीलदार के बैरंग लौट जाने से ग्रामीणों में आक्रोश
संतकबीर नगर-
रिपोर्ट – रवि चंद्र निषाद
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा उर्फ फिदाईपुर के 10 युवाओं के एक साथ पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोमवार को सफल युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए पूर्व सूचना के तहत गांव पहुंचे तहसीलदार के बैरंग लौटने से नाराज़ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। तहसीलदार द्वारा युवाओं से बिना मिले वापस लौटने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा में ग्राम परसा उर्फ फिदाईपुर निवासी मनोज कुमार यादव पुत्र गोरखनाथ यादव, दीपक कुमार पुत्र सुरेंद्र यादव, अभिशेष पुत्र महेंद्र यादव, विपिन यादव पुत्र शंभूनाथ यादव, विशाल यादव पुत्र कल्पनाथ यादव, अंकित यादव पुत्र जनार्दन यादव, सौरभ यादव पुत्र स्व भालचंद यादव, राजकुमार पुत्र राम सुंदर, सौरभ यादव पुत्र रंगीलाल यादव और विकास यादव पुत्र ग्रीस चंद्र यादव ने सफलता का परचम फहराते हुए गांव का नाम जिले ही नही प्रदेश क्षितिज पर स्थापित किया है। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की सुबह हल्का लेखपाल द्वारा चयनित युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए तहसीलदार धनघटा के गांव पहुंचने की सूचना दी गई। पूर्व निर्धारित समय के अनुसार तहसीलदार धनघटा गांव पहुंचे लेकिन सूत्रों की माने तो हल्का लेखपास द्वारा सफल अभार्थियों से मुलाकात का कोई इंतजाम न किए जाने पर वापस बैरंग लौट गए। जिससे ग्रामीण नाराज हो गए। नाराज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में खुद सफल युवाओं को सम्मानित करके उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान पूर्व प्रधान गोरखनाथ यादव, ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र यादव, प्रधान प्रतिनिधि यशवंत यादव, ग्राम प्रधान बच्चू लाल चौधरी, सुखराम चौधरी, भगवान दास चौधरी, राम सिंह, भालचंद्र यादव, राधेश्याम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।