स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से लूटी वाहवाही
संतकबीर नगर- मगहर!कबीर मगहर महोत्सव के पांचवे दिन मुख्य मंच पर जिले के विद्यालय के छात्रों के द्वारा मनमोहक सांस्कृति कार्यक्रम कर वाहवाही लुटी। इस दौरान देश भक्ति व भोजपुरी से मिश्रित लोकनृत्य कर दर्शको को वाह वाही बटोरी।
कम्पोजिट विद्यालय बकहा के छात्रों ने “बड़ा नीक लागे देशवा के माटी” को मन मोहक अंदाज में नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको की वाहवाही बटोरी । इसके बाद “मैं भारत की नारी ” ने मन मोहक प्रस्तुती की तो दर्शकों ने ताली बजाकर छात्रो का उत्साह वर्धन किया। अपर प्राथमिक विद्यालय काली जगदीशपुर के छात्रो ने “जब पानी भरन को जाऊ” भोजपुरी गीत को पेश कर गांवों की माटी से परिचित कराया। तामा के छात्रो ने “कैईसे खेले जईबू सावन में कजरिया” कजरी गीत सुनाकर सावन का एहसास कराया। जिस पर छात्रों ने भावनृत्य जोरदार अंदाज में पेश किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पण्डाल गुंज उठा। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के दौरान मोनू कुमार, रजिया अंसारी, राजेश्वरी चौधरी, शोएब अख्तर, निकेश यादव, कमाल अहमद आदि मौजूद रहे।
