सिर मुड़ाते ही ओले पड़े की कहावत जनपद बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी पर सटीक

जनपद बार का चुनाव पंहुचा बार कौंसिल , एल्डर्स कमेटी को बार कौंसिल ने दिया करारा झटका , कहा नामांकन निरस्त करने का आदेश असंवैधानिक

-एल्डर्स कमेटी का आदेश स्थगित , चुनाव में प्रतिभाग करेंगे मोहम्मद असलम

संत कबीर नगर । सिर मुड़ाते ही ओले पड़े की कहावत जनपद बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी पर सटीक बैठ रही है । बार के बहुतायत सदस्य पितृपक्ष में चुनाव कराने के पक्ष में नहीं थे । परन्तु एल्डर्स कमेटी पितृ पक्ष में ही चुनाव कराने की जिद पर अड़ी रही । परिणाम यह हुआ कि बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने एल्डर्स कमेटी को करारा झटका दे दिया । एल्डर्स कमेटी के नामांकन निरस्त करने के आदेश को असंवैधानिक करार देते हुए एल्डर्स कमेटी के आदेश को स्थगित कर दिया । अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहम्मद असलम का नामांकन स्वीकार करने व चुनाव में प्रतिभाग करने तथा नियत तिथि पर चुनाव सम्पन्न कराने का आदेश दिया । बार कौंसिल ने एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जुम्मन खां से आदेश का क्रियान्वयन आख्या भी तीन दिन के अंदर तलब किया है अन्यथा की स्थिति में बार कौंसिल में व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होने का आदेश दिया ।
बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ द्वारा 22 सितम्बर 2024 को जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि मोहम्मद असलम ने इस आशय का प्रत्यावेदन दिया कि उनका अध्यक्ष पद के लिए किया गया नामांकन एल्डर्स कमेटी ने दिनांक 20 सितम्बर को निरस्त कर दिया । एल्डर्स कमेटी ने जनपद बार एसोसिएशन के बाइलाज के पैरा 38 का आधार लेते हुए नामांकन निरस्त किया है । प्रत्यावेदन के साथ दिए शपथ पत्र में मोहम्मद असलम ने उल्लिखित किया है कि वह वर्ष 2009 से बार एसोसिएशन के सदस्य हैं । पिछले चुनाव में मोहम्मद असलम एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जुम्मन खां के विरुद्ध चुनाव लड़े थे और वह चुनाव हार गए थे । उनका कहना है कि मैं सिविल बार एसोसिएशन का कभी सदस्य नहीं रहा और न ही कभी मतदान किया है । अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी मोहम्मद मोकर्रम के प्रार्थना पत्र पर वैमनस्यता पूर्ण आदेश पारित करके नामांकन निरस्त किया गया है । बार कौंसिल आफ ने एल्डर्स कमेटी के नामांकन निरस्त करने के आदेश दिनांक 20 सितम्बर को पूर्णतः असंवैधानिक करार देते हुए स्थगित कर दिया । बार कौंसिल के चेयरमैन ने एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जुम्मन खां को स्पष्ट आदेश दिया कि मोहम्मद असलम का नामांकन स्वीकार कर नियत तिथि पर चुनाव कराते हुए उन्हें चुनाव में प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान करें । साथ ही आदेश के क्रियान्वयन का रिपोर्ट तीन दिन के अंदर डाक अथवा ईमेल द्वारा प्रस्तुत करने का आदेश दिया । अन्यथा की स्थिति में दिनांक 28 सितम्बर को व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होने का भीआदेश दिया । बार एसोसिएशन के चुनाव में आपत्ति के दिन एक प्रत्याशी मोहम्मद मोकर्रम ने अध्यक्ष पद के एक अन्य प्रत्याशी मोहम्मद असलम के नामांकन पत्र आपत्ति किया था । एल्डर्स कमेटी ने एक के मुकाबले तीन सदस्यों के के बहुमत से मोहम्मद असलम का पर्चा निरस्त कर दिथा था । एल्डर्स कमेटी के एक मात्र सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चन्द्र राय ने चेयरमैन के निर्णय का विरोध किया था । एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जुम्मन खां के 20 सितम्बर के आदेश के विरुद्ध मोहम्मद असलम ने बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश में चुनौती दिया था ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...