सिकरीगंज और आजमगढ़ में बनाए जाएंगे जन सुविधा केंद्र!
रिपोर्ट- रवि चन्द्र निषाद!
लखनऊ और वाराणसी को गोरखपुर से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे सिकरीगंज और आजमगढ़ में जन सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे। 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनने वाले इस केंद्र में पेट्रोल और सीएनजी पंप, होटल व रेस्टोरेंट की सुविधा होगी।
करीब 92 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संतकबीर नगर और आजमगढ़ से होकर गुजरा है। यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में जुड़ेगा। इससे गोरखपुर की तरफ से लखनऊ जाने वालों को एक अतिरिक्त और आसान राह मिलेगी। वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिये वाराणसी और प्रयागराज की राह भी आसान हो जाएगी। आजमगढ़ से गोरखपुर आने-जाने वालों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। बिहार के गोपालगंज, सिवान, बगहा, बेतिया के लोग भी लखनऊ आएंगे-जाएंगे। क्योंकि यह एक्सप्रेसवे आने वाले साल में गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा।
आने वाले दिनों में इस पर बढ़ने वाले वाहनों के लोड को देखते हुए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) की बोर्ड बैठक में इस एक्सप्रेसवे पर दो जगह जन सुविधा केंद्र बनाने की मंजूरी दी गई है। इसका निर्माण बीपीसीएल को कराना है। इसमें एक केंद्र सिकरीगंज के पास और दूसरा आजमगढ़ जिले में प्रस्तावित है। इसके लिए पहले से ही 10-10 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है। इन केंद्रों पर पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, वाहन चार्जिंग प्वाइंट, होटल, रेस्टोरेंट आदि के अलावा वाहन मरम्मत के लिए एक गैराज भी होगा। वाहन चालकों की सुविधा के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ सरयू पुल के पास एक-एक टॉयलेट भी बनाए जाएंगे। इसके लिए भी बजट स्वीकृत हो चुका है।