आप से बात और आप का साथ, अभियान के तहत साधा जन सम्पर्क
रिपोर्ट:- योगेन्द्र कुमार।
संत कबीर नगर।
आज दिनांक:-20/02/2025 पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक खलीलाबाद सदर डा० मुहम्मद अय्यूब (सर्जन) ने कृष्णा कलेक्शन बरदहिया बाजार खलीलाबाद में व्यापारियों, दुकानदारों, एवं आम जनता से सीधा सम्पर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी और लोगों के सवालों का बखूबी जबाब देते हुए कहा कि युवाओं, व्यापारियों और जनता का आशिर्वाद मिला तो संत कबीर नगर को एक अच्छा व्यवसायिक हब, युवाओं को रोजगार एवं उच्च और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की व्यवस्था कराई जाएगी। मौके पर उपस्थित लोगों ने फूल मालाओं से डा० मुहम्मद अय्यूब का स्वागत किया। उपस्थित लोगों में पीस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष मीनू सिंह, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा पंचराम चौहान, युवा जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ दीपक जायसवाल, युवा ओलेमा क्वाडिनेटर हाफिज मोइन, युवा नगर उपाध्यक्ष हाफिज नूर आलम,, सुनील सिंह, चन्दन त्रिपाठी, संजीव कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।