शिवधनी निषाद हत्या कांड को लेकर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल अमंटौरा गांव पहुंचा ।
रिपोर्ट – रवि चन्द निषाद
गोरखपुर गीडा थाना अंतर्गत 3 दिसंवर 2024 दिन बुद्धवार को अमंटौरा गांव में कुछ गांव के दवंगो द्वारा शिवधनी निषाद पुत्र रामजतन निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस हत्या कांड को लेकर माहौल बहुत गर्म है। इस को लेकर आज कांग्रेस पार्टी की एक मंत्री मंण्डल शिवधनी के परिवार जनो से मिलने मृतक के घर पर पहुंचा मगर वहाँ पर पुलिस का कड़ा बन्दोबस्त किया गया था। कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंण्डल पुलिस के घेरे को तोड़कर मृतक के घर पर पहुंचे । प्रतिनिधि मंडल मे मनोज यादव पूर्व विधायक कांग्रेस प्रत्याशी सहजनवां / नि० प्रदेश सचिव कांग्रेस उत्तर प्रदेश ने कहा कि सरकार पुलिस प्रशासन के बल पर कितना भी अन्याय व अत्याचार और जुर्म कर ले लेकिन हम कांग्रेसी पीड़ित की आवाज को प्रदेश तक पहुंचायेगे हर हाल मे हम लोग मृतक के परिवार को न्याय दिला कर रहेंगे।, प्रतिनिधी मण्डल मे अमरेंद्र मल्ल प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस, विनोद,जोजफ, इंद्रसेन सिंह, राहुल सिंह पटेल, पन्नेलाल यादव, सूरज निषाद, विकास यादव, सत्येंद्र यादव , प्रमोद कुमार , लड्डू यादव, रमेश पासवान, दिनेश पाल, हरिकेश साहनी, धर्मराज शर्मा, राजेश गौड़, दिनेश मिश्रा,सहित दर्जन लोग उपस्थित थे !