शिव मंदिर भादीश्वरनाथ से विभिन्न शिव मंदिरों तक निकला रथ यात्रा !
मुख्य यजमान ने सपत्नी कराया पूजन व किया प्रसाद का वितरण!
बस्ती- विकास क्षेत्र सल्टौआ गोपालपुर की ग्राम पंचायत भादी खुर्द के चौराहें पर भव्य शिवमंदिर के निर्माण के उपरान्त विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। जहाँ पर भव्य कलश यात्रा के बाद कलश पूजन, नौ बेदियों की पूजा अर्चना, शंकर भगवान की स्तुति के साथ सपत्नी मुख्य यजमान द्वारा शिव मंदिर का परिक्रमा किया गया। इसके वाद क्षेत्र के शिव मंदिर पचदेऊरी, मुस्तफावाद, मानिकचन्द, बगढरवा व सेवईडिह तक रथ यात्रा निकाल कर जल लाया गया। जहाँ पर विद्ववत ब्राहमणों द्वारा शिव मंदिर भादीश्वरनाथ में पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया।
आयोजक शशॉक कुमार शुक्ल एवं अध्यक्ष गंगेश कुमार शुक्ल ने वनारस के यज्ञाचार्य डॉ० प्रवीण कुमार पाण्डेय, मंझरिया के डॉ० कैलासनाथ मिश्र, आचार्य पं० चिन्तामणि त्रिपाठी एवं पं० निर्मल त्रिपाठी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर को जीवंत किया गया। इसके बाद संगीतमयी शिव कथा का रसापान कराते हुए प्रसाद का वितरण किया गया।