शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन, 46 लोगों ने किया रक्तदान

गोरखपुर-गोरखपुर रक्तवीर युवा क्लब और बापू स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीपीगंज के संयुक्त तत्वावधान में सवेंदना 2 अभियान के तहत शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बापू पीजी कॉलेज, पीपीगंज में संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 46 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया।शिविर में स्थानीय युवाओं, महाविद्यालय और बापू आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर रक्तदान के महत्व और इसके जरिए जीवन रक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुचाने का प्रयास किया गया। रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।शिविर में शामिल रक्तवीर शिवांबुज पटेल, जो गोरखपुर में ट्रैफिक हवलदार के पद पर कार्यरत हैं, ने इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया, “एक यूनिट रक्तदान से हम तीन लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं।” वहीं, पीपीगंज यूनियन बैंक के मैनेजर आमोद मिश्रा ने कहा, “यह शिविर न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करने में सहायक है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का भी एक सशक्त माध्यम बना है।”इस कार्यक्रम में युवा छात्रनेता जितेंद्र प्रजापति व बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ बापू पीजी कॉलेज के स्टाफ, छात्र ,छात्राएं और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...