सरैया बाईपास पर इलेक्ट्रानिक रिक्शा को कार ने मारी टक्कर
ब्यूरो रिपोर्ट कैलाश पति मौर्य
संत कबीर नगर – आज दिनांक 10 फरवरी 2025 को खलीलाबाद स्थित सरैया बाईपास के पास बस्ती के तरफ से आ रही एक कार जो गोरखपुर की तरफ जा रही थी जिसका नंबर UP 57 A R 6318 ने खलीलाबाद शहर की तरफ से आ रही ऑटो को बचाने के चक्कर में कार ने दशहरा के तरफ से आ रही सवारी भरकर आ रही इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा में ठोकर मार दिया, ठोकर लगने से रिक्शा पलट गया और बगल में जा रही बाइक से टकरा गया जिससे चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए और बाइक सवार का सर छिल गया जिसका नाम सुनील कुमार दशहरा का निवासी है तथा दूसरा व्यक्ति तारकेश्वर बरदहिय निवासी एवं एक महिला तथा पुरुष भी घायल हुए जिनका नाम अज्ञात है। दोनों लोग नाम बताने की स्थिति में नहीं थे वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा घायलों को एंबुलेंस की मदत से प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।