संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की हुई मौत
बस्ती-बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत रूधौली कस्बा की रहने वाली 21 वर्षिया युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई। जिसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने तत्काल उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र रूधौली ले जाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में युवती की मौत हो गई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है।
रूधौली कस्बा की रहने वाली 21 वर्षिया मधु की संदिग्ध परिस्थिति में बृहस्पतिवार को हालत बिगड़ने लगी। जिस पर आनन फानन में परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूधौली लेकर गये। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में युवती की मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मृतिका चार बहनों में दूसरे नंबर की थी। उसकी मौत को लेकर परिजनों का रो रो कर हालत खराब हैं।