संदिग्ध अवस्था में युवक ने छत के पंखे में लगाया फांसी का फंदा, हुई मौत!!
बस्ती- लालगंज थाना क्षेत्र के जिभियाँव गांव निवासी 25 वर्षीय युवक ने संदिग्ध रूप से छत से लगे पंखे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जिभीयांव ग्राम निवासी 25 वर्षीय राजकुमार गौतम पुत्र रामदत्त सोमवार की रात गांव के चौराहे से घर पहुंचा। जब वह घर पहुंचा तो घर के लोग
पड़ोस में बर्थडे पार्टी में गये हुए थे। मृतक की मां जब घर वापस आई तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। उसने यह बात आसपास के लोगों बताई तो लोगों द्वारा दरवाजे को तोड़ा गया। लोगों ने देखा कि राजकुमार पंखे से रस्सी के सहारे लटक रहा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़, चौकी प्रभारी कुदरहा राम अशोक यादव मय पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुँच कर फोरेंसिक टीम को अवगत कराया गया। फॉरेंसिक टीम के प्रभारी मंजीत द्वारा पहुंच कर साक्ष्य जुटाए गये और पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। राजकुमार अभी विगत दो दिन पहले दिल्ली से घर आया था। दिल्ली में वह प्लंबर का काम करता था। राजकुमार का बड़ा भाई पवन कुमार भी दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता हैं। राजकुमार की शादी हो चुकी थी और उसकी पत्नी रूपाली अपनी एक वर्ष की बेटी मीनाक्षी के साथ मायके में गई हुई थी। पति की मौत से पत्नी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।