समाजवादी पार्टी के बैनर तले कर्री गांव के घटना में हुए छति को छतिपूर्ति कराने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन।

रिपोर्टर:- योगेन्द्र कुमार।

संत कबीर नगर – आज दिनांक 17 /3./2025, को समाजवादी कार्यकर्ताओं ने डीएम को अवगत कराया कि दिनांक 14 /3/.2025 को होली के दिन समय लगभग 12:00 बजे करीं गांव के कुछ दबंगों द्वारा राजभर परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया एवं उनके मकान में आग लगाकर जला दिया गया जिसका संज्ञान लेकर समाजवादी पार्टी संत कबीर नगर का एक प्रतिनिधि मंडल दिनांक 16 /3 /2025 को कर्री गांव में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए गया पीड़ित परिवारों द्वारा बताया गया कि गांव के दबंगों द्वारा हम सब को मारा पीटा गया और हम सबके मकान को आग लगाकर जला दिया गया पूरा राजभर परिवार भुखमरी के कगार पर है एवं पूरी तरह से भयभीत है अभी तक जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा कोई भी सहायता राशि नहीं दिया गया। समाजवादी पार्टी संत कबीर नगर यह मांग करती है कि गंभीर रूप से घायल परिवार के लोग जो मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती है इनके दवा की व्यवस्था सरकार द्वारा एवं पीड़ित राजभर परिवारों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता एवं जले हुए मकान के लिए आवास मुहैया कराना अति आवश्यक है ताकि भविष्य में गरीब परिवारों को आर्थिक तंगी एवं आवास की दिक्कत ना हो अतः आपसे अनुरोध है कि कर्री गांव के पीड़ित राजभर परिवारों को राज्य सरकार से तत्काल आर्थिक सहायता दिलाने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालों में केडी यादव, राम दरस यादव ,डॉक्टर एम रहमान अब्बासी ,रियाज अहमद ,सोमनाथ यादव, रामदयाल राजभर ,श्याम जी विश्वकर्मा, प्रिया ,गौहर अली ,आलोक यादव, सोनू, सूर्यभान यादव ,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...