Sahib KIA फोर व्हीलर लग्जरी गाड़ी के शो रूम का हुआ भव्य उद्घाटन
बस्ती: जनपद क्षेत्र के प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स के निकट महेंद्रा शो रूम के बगल में Sahib Kia के प्रोपराइटर गगनदीप सिंह ‘शैंकी’ के नेतृत्व में पूरे परिवार के साथ अपने नए शो रूम Sahib Kia का बस्ती जोन के डीआईजी के हाथो से पूरे विधि विधान और श्रद्धा भाव के साथ फीता कटवाकर उद्घाटन करवाया।*
इस अवसर पर बस्ती जनपद और संत कबीर नगर जिला सहित पूरे पूर्वांचल के सगे संबंधी ,जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी गणों ने शो रूम पर पहुंच कर शुभकामना और आशीर्वाद दिया।*
Sahib Kia के प्रोपराइटर गगनदीप सिंह शैंकी ने सभी मेहमानों का स्वागत कर उनका आशीर्वाद लिया।*
Sahib Kia शो रूम के उद्घाटन के अवसर पर गोरखपुर बस्ती मंडल के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।