*सांड के हमले से घायल हुआ बुजुर्ग किसान*
*बस्ती- बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के अपने खेत की रखवाली करने गये एक वुजुर्ग किसान को गुस्सैल सांड ने हमला कर दिया। जिसमें बुजुर्ग किसान घायल होने के साथ ही लहूलुहान भी गया। किसान के जांघे में सांड का सींग घुस जाने से तड़फने लगा जिसे परिजन सीएचसी हर्रैया ले गये।
थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ कला गॉव निवासी 70 वर्षिय किसान चंद्रवली मिश्र जो सोमवार की शाम अपने गेहूं के फसल की रखवाली करने सिवान में गये थे।जहॉ पर सांड़ इनके खेत को चर रहा था। ये अपने गेहूं के खेत से साड़ को खदेड़ने के लिए आवाज लगाया तो साड़ ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जिससे वे खेत में ही गिर पड़े। साड़ के हमलें में। सांड़ की सींग किसान के जांघे में घुस गया। इनके शोर पर आसपास मौजूद लोगों ने सांड को भगाकर इनकी जान को बचाया गया। परिजन बुजुर्ग को सीएचसी हर्रैया मे भर्ती कराया है। जहां इलाज चल रहा है।