रिहायशी छोपड़ी में फटा सिलेण्डर पॉच छोपड़ी जलकर हुआ राख!!
25 नवम्बर को बेटी की होनी हैं शादी!!
ग्रामीणों की मदद से पंम्पिंग चलाकर बुझाई गई आग!!
बस्ती- विकास क्षेत्र साऊंघाट की ग्राम पंचायत पैंड़ा खरहरा के पोखरे पर निवास कर रहें एक ही परिवार के पॉच लोगों की छोपड़ी छोटी दिपावली के दिन जलकर राख हो गई। आग की लपट देंख पैंड़ा, पचदेऊरी व सैथवलिया के ग्रामीण पहुँच कर पम्पिंगसेट इंजन चालू कर आग बुझाने का नाकाम प्रयास किया गया। सूचना पर वाल्टरगंज पुलिस पहुंचकर जानकारी उच्चाधिकारियों को दिया गया।
पैंड़ा खरहरा निवासी चन्द्रशेखर पुत्र मिठठल की पुत्रबधू पुजा अपने रिहायशी छोपड़ी में मिट्टी के चुल्हे पर खाना बना रहीं थी। चुल के पास ही एक छोटा सा भरा सिलेण्डर चूल्हें के पास रखा हुआ था। खाना बनाने के बाद पुजा बाहर निकलकर पोखरे के पास जाकर बैठ गई। कुछ ही देर बाद छोपड़ी से तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते आग ने बॉप व बेटों के रिहाय्यशी छोपड़ी को जला कर राख कर दिया। चन्द्रशेखर अपनी पत्नी व बेटी के साथ अपने चार पुत्रों से अलग रहता हैं। बुद्घवार की सुबह राकेश की पत्नी पुजा अपने रिहायशी छप्पर में खाना पका कर घर के सटे पोखरे पर जा कर बैंठ गई। तभी तेज धमाका के साथ सभी के छप्पर में आग लग गई। आग से पिता चन्द्रशेखर, बेटे मुकेश, राकेश, राजेश एवं अनिल का सब कुछ जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे वाल्टरगंज के एसआई रमेश कुमार शाहनी, लालधारी सिंह, आरक्षी हरिशंकर यादव, शैलेष कुमार गुप्ता व विवेक कुमार घटना स्थल पहुँच मदद करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।
पीडित चन्द्रशेखर ने बताया कि आगामी 25 नवम्बर को बेटी चाँदनी के शादी का दिन पड़ा हुआ हैं। जिसके शादी के लिए रखे गये 50 हजार रूपये नगदी तथा देने के लिए खरीद कर रखे गये गहने, कपड़े, बेड, बाक्स, गददा, रजाई सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। चॉदनी के प्लास्टिक का गोलक जिसमें पॉच हजार रूपये से उपर की रकम थी, वो भी जलकर राख हो गया। रो रो कर पिता चन्द्रशेखर पुलिस से कह रहा था कि साहब अब मेरी बेटी की शादी कैसे होगी। मेरी इज्जत का जनाजा निकल गया, कह कर पुरा परिवार रो रहा था। बेटा मुकेश जो अभी दो दिन पहले एक लाख रुपये में तीन भैंसा बेचा था, के रूपये भी जल कर स्वाहा हो गया। बेटे अनिल का 20 हजार रूपये, रिश्तेदार टिनका का ओप्पो मोबाइल, हेलमेट व कपड़ा जल गया।
एसआई रमेश कुमार शाहनी ने हल्का लेखपाल रणविजय को फोनकर घटना से अवगत करा दिया गया था। जिनके सूचना पर पहुँचे लेखपाल ने आगलगी में हुए नुकसान की रिपोर्ट तहसील प्रशासन रूधौली को सुपुर्द कर दिया हैं।