रेलवे स्टेशन से चोरी की मोबाइल के साथ 1 गिरफ्तार !!
बस्ती- रेलवे स्टेशन बस्ती के प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र प्रताप चतुर्वेदी एवं उपनिरीक्षक जर्नादन प्रसाद पासवान द्वारा मय जीआरपी पुलिस के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर सघन जॉच किया जा रहा था। तभी एक व्यक्ति पुलिस को देंखकर भागने लगा। जिसे जीआरपी आरक्षी सूर्यनाथ यादव, धीरज कुमार राय द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया। जिसके जामा तलाशी के दौरान एक अदद चोरी की मोबाइल बरामद हुई। जीआरपी पुलिस द्वारा पकड़े गये चोर संतकबीर नगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के करौदा गॉव निवासी ज्ञान सिंह पुत्र रामवृक्ष सिंह पुंछतांछ में स्वीकार किया हैं कि पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से मोबाइल चोरी किया हैं। कबूल किया हैं कि रेलवे स्टेशन पर घूमकर मोबाइल व गहने की चोरी करते है। जिसे बेचकर अपनी जरूरतों एवं इच्छाओ को पुरा करते हैं।
जीआरपी प्रभारी एमपी चतुर्वेदी ने बताया कि रेलवे के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सघन जॉच किया जा रहा हैं। जॉच के दौरान मोबाइल चोर पकड़ा गया हैं। जिसके विरूद्घ स्थानीय थाने में धारा 305बी एवं 317(2) बीएनएस के तहत विधिक कार्यवाही की गई हैं।