रविदास जयंती पर विभिन्न स्थानों पर लगे मेलें और भंडारे का हुआ आयोजन
बस्ती- संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के 649 वें जन्मोंत्सव पर क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर मेलें एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
क्षेत्र के संत रविदास मंदिर भादी खुर्द, सिसवारी, बौद्ध मंदिर पड़िया खास, मझौंआ जगत, गंधार, खम्हरिया, दुदरांक्ष, तरेता, बॉगडिह, परसा हज्जाम, पकरी जॅई, भीटा राम सेन, गंधार, परसा हज्जाम, नरियॉव, देवरिया मॉफी सहित स्थानों पर विशाल मेंले का आयाेजन हुआ। मेलें में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के अनुयायियों द्वारा प्रसाद, जलपान एवं भंडारें का आयाेजन किया गया हैं। बौद्ध मंदिर पड़िया खास पर ग्राम प्रधान बेलभरिया विश्वनाथ गौतम, भादी खुर्द में डॉ० अमरेश, रामसूरत गौतम, विश्वजीत राव, गंधार में डॉ० अरूण राज भारतीय, कन्हैया लाल, रमाकांत, रसनी में रामशरन, नरियॉव में रामशंकर आजाद व मूलचन्द आजाद, देवरिया में विनय अम्बेडकर, डॉ० राम आशिष द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया। मौसम के साफ रहने की वजह से मेंलों में काफी भीड़ देखने को मिली हैं। मेले में झुला, जंपिंग झूला, अमेठी का मिंकी माऊन्स झूला व मिनी ट्रेन बच्चों का, आनन्द बच्चें लिए।
इस मौके पर थानाध्यक्ष वाल्टरगं उमाशंकर त्रिपाठी, हड़िया चौकी प्रभारी आशुतोष शुक्ला, चौकी प्रभारी पटेल चौक संजय कुमार, चौकी प्रभारी खझौला अजय सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की कमान सम्भाले नजर आयें।