राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में टॉप पर रहा मझौआमीर
एक साथ छः छात्रों ने उत्तीर्ण किया ये परीक्षा
रूपये तीन हजार नकद व केक कांटकर छात्रों को दी गई बधाई
बस्ती-
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा का परिणाम एक मार्च को घोषित हुआ हैं। इस परीक्षा में पुरे प्रदेश से 123974 प्रतियोगी छात्र शामिल हुए थे। जिसमें से कुल 14993 प्रतियोगी छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। प्रदेश के बस्ती जिले के 228 छात्रों को सफलता मिली हैं।
शिक्षा क्षेत्र साऊंघाट के लगभग 15 छात्र सफल हुए हैं। जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौंआमीर के 6 छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में टॉप कर पुरे जनपद का नाम रौशन किये हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौआमीर एक मात्र ऐसा विद्यालय है जहॉ से एक साथ 6 प्रतियोगी छात्र सफल हुए हैं। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार व गॉव के लोग फुले नहीं समां रहें हैं।
खंड शिक्षाधिकारी धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बधाई देते हुए बताया कि पूमावि मझौआमीर की छात्रा सादिका खातून, उम्में कुलसुम, सनीहा, सदक फातिमा, हैदर अली व मोहम्मद फुजैल ने शिक्षा क्षेत्र साऊंघाट के साथ ही पुरे जनपद का नाम रौशन किये है। वहीं पूमावि मुजहना व बढया राजा के दो-दो छात्र, कन्या पुर्सिय, छितावर, कनैली व सबदेइया खुर्द के एक-एक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस सफलता पर ब्लाँक प्रमुख अभिषेक कुमार ने कहा कि इन छात्रों ने पुरे ब्लाँक का नाम रौशन किया हैं। इनके प्रतिभा पर हम सभी को गर्व हैं। कहा कि वेहतर शिक्षा के लिए बीईओ के साथ और कुछ विशेष करने का इरादा हैं।
इस सफलता पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौंआमीर के प्रांगढ़ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राप्रप्र फैय्याज अहमद द्वारा सफल छात्रों को रूपये तीन हजार नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया हैं। वहीं स्कूल की प्रधानाध्यापिका शाइस्ता अंजुम द्वारा केक कांटकर खुशिया मनाया गया। स्कूल के अध्यापक मोहम्मद मुस्तकीम खान, अनीस अहमद ने कहां कि ये हम सबके लिए गर्व की बात हैं। एआरपी राकेश पाण्डेय, ब्लाँक क्वालिटी क्वार्डिनेटर आलोक त्रिपाठी, क्षेपंस मुहम्मद मुकीम, उमेश त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक रूकनुददीन खान, तसलीमुन निशां, साजमा खातून, रूखासाना खातून, कमर जहाँ, मोहसिना, हमीदुन निशां, अजमेरून निशा, त्रियुगी नाथ चौधरी ने उत्तीर्ण सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दिया हैं।