प्रख्यात बिजनेसमैन और समाजसेवी दानिश खान का सूर्या कैम्पस में धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

सूर्या ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने केक काटकर और बुके देकर दी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने मिठाईयां खिलाकर दानिश खान को दी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

संतकबीरनगर-जिले के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन और समाजसेवी दानिश खान का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सूर्या कैंपस में मनाया गया। इस खास मौके पर जिले की जानी-मानी हस्तियां, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और शुभचिंतक उपस्थित रहे। सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर सूर्या ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने सहयोगियों के साथ सूर्या कैंपस में दानिश खान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर उन्होंने केक काटकर और फूल-मालाएं पहनाकर दानिश खान को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने भी दानिश खान को फूल माला पहनाकर और केक खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के शिक्षकों, स्टाफ और मीडियाकर्मियों ने भी उन्हें बुके भेंट कर बधाइयां दीं।
इस अवसर पर सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा, “दानिश खान हमारे छोटे भाई जैसे हैं। वे हमारे परिवार और दिल के बेहद करीब हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य और लंबी उम्र की कामना करते हैं। वे अपनी कम उम्र में जिस तरह बेहतरीन उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं, वह हम सभी के लिए गर्व की बात है।
इस विशेष मौके पर विद्यालय के शिक्षक नितेश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह समेत कई गणमान्य लोग और शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने दानिश खान को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...