*प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत रू0 1890 करोड़ की धनराशि से 1.86 करोड़ पात्र लाभार्थियों को किया गया निःशुल्क गैस रिफिल का वितरण।* 

 

👉 *मा0 विधायक मेंहदावल, मा0 विधायक धनघटा, डीएम व एडीएम द्वारा जनपद के 30 लाभार्थियो को निःशुल्क गैस रिफिल सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक का किया गया वितरण।*

 

👉 *देश एवं प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों के कल्याण एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरन्तर प्रयायरत-मा0 विधायक मेंहदावल।*

 

👉 *उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से माताओं, बहनों को लाभान्वित किये जाने के प्रति मा0 पीएम एंव मा0 सीएम की पवित्र सोच सराहनीय-मा0 विधायक धनघटा।*

 

👉 *केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का दिया जा रहा है लाभ-मा0 विधायकगण।*

 

 *संत कबीर नगर -* आज दिनांक 12 मार्च 2025 को प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर रिफिल का वितरण लोक भवन लखनऊ से किया गया। जिसमें प्रदेश भर के उज्ज्वला योजना के तहत कुल 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को रूपये 1890 करोड़ की धनराशि से निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर एवं अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश की उपस्थिति में देखा व सुना गया।

इस दौरान मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान एवं जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा जनपद के उज्ज्वला योजना के तहत 30 पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल की धनराशि प्रतीकात्मक चेक के माध्यम से वितरित की गई। जनपद के 90 हजार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को जिनका ई-केवाईसी पूर्ण हो चुका है, उन्हें निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल धनराशि रू0 505.95 सब्सिडी का वितरण किया गया है। शेष लाभार्थियों को ई-केवाईसी पूर्ण होने के पश्चात् वितरित कर लाभन्वित किया जायेगा।

इस अवसर पर मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने जनपदवासियो को होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से माताओं, बहनो की सुरक्षा, सम्मान, स्वालम्बन एवं समृद्धि के प्रति निरन्तर प्रयासरत है जिसका प्रभाव जमीनी स्तर पर समाज में साफ दिखाई पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री पुज्य योगी आदित्यनाथ जी की गरीबों के कल्याण के प्रति पवित्र सोच का ही परिणाम है कि आज सभी माताओं, बहनों को उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि माताओं एवं बहनों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह बेहतर योजना संचालित की गई है। लकड़ी के ईंधन में खाना पकाने से उनके आंखों पर धुंआ लगने से प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था। अब उन्हें गैस पर भोजन पकाने में आसानी होगी और धुंआ भी नही लगेगा। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल मुहैया करायी गई है।

मा0 विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान इस अवसर पर समस्त जनपदवासियों को होली की हार्दिक शुभकामना एवं बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का एक मात्र लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन, ईधन आदि सभी आधारभूत आवश्यकताओं का लाभ दिला कर उन्हें विकास की मुख्य घारा जोड़ना है। उन्होंने जनपदवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना करते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमत्रंी जी के प्रति हार्दिक आभार धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उज्जवला योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को आच्छादित करते हुए होली के पावन अवसर पर निःशुल्क गैस रिफिल का वितरण किया गया है।

जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने इस अवसर पर उपस्थित मा0 विधायकगण का आभार व्यक्त करते हुए जनपदवासियों को होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिया तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी लाभ दिलाये जाने हेतु आश्वस्त किया।

इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार एआरओ विजय प्रकाश पूर्ति निरीक्षक अभय नारायण, अभिषेक, अमित कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...