प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत दिया गया प्रशिक्षण !
बस्ती-ब्लॉक सभागार साऊंघाट में खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वे योजना के तहत समूह सखी व बीसी सखियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास सर्वे योजना के पात्र लाभार्थियों के मध्य आवास सर्वे में जागरूक करें। बताया कि आवास एप के माध्यम से इनका चयन किया जाएगा। बताया कि पात्र लाभार्थी स्वयं अपने मोबाइल के माध्यम से भी आवेदन कर सकता हैं। जिसके लिए आप लोग इन्हें जागरूक करके आवास प्लस एप पर सेल्फ आवेदन करने की प्रक्रिया को बतलाना हैं। बीडिओं में जीरो पावर्टी सर्वे के संबंध में समीक्षा करते हुए बताया कि इसकी प्रगति को अधिक से अधिक बढ़ाएं। जिससे कि लोगों को इसका लाभ मिल सकें। वीएमएम राजमणि व सतीश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत रूपये 5 लाख तक विना किसी व्याज के सरकार द्वारा लोन दिया जा रहा हैं। जो किसी भी बैंक में जाकर आधार कार्ड, पैनकार्ड के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में समूह कि समूह सखी व बीसी सखी घर-घर जाकर सभी को जागरूक करें।
इस मौके पर एडीओ आईएसबी अशोक यादव, राशिद खान, बीएमएम राजमणि, सतीश सिंह, संजय सिंह, राजकुमार उपाध्याय, सुनीता, महिमा, सुनैना, ज्योति, रिशु, सरिता, मोनिका, अर्चना, सरोजनी, नीलम कंचन, प्रीतम, प्रीतमा सहित लोग मौजूद रही।