प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया गया कार्यक्रम।

ब्यूरो रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य

संत कबीर नगर – आज दिनांक 25 मार्च 2025 को जिला मुख्यालय विकाश भवन में वर्तमान प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास भवन के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया । श्रीमती विजयलक्ष्मी ने बताया कि भाजपा सरकार की अंतर्गत प्रदेश सरकार 8 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में प्रदेश सरकार द्वारा 8 वर्ष की अंतर्गत जो भी कार्य किए गए हो। बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने बारी-बारी सभी कार्यों को बताया और उन्होंने पुलिस प्रशासन और आम जनता को निर्देशित किया, कि हमारे प्रदेश की जनता सुरक्षित रहे और पुलिस प्रशासन इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न करे । उन्होंने ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अपराधी घटनाएं कम हो गई हैं और प्रदेश की जनता पूरी तरह से खुशहाल है और प्रदेश सरकार की तरफ से हम जनमानस के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू किया गया जिसको उचित लाभ मिल सके। इसी क्रम में सदर विधायक मा0 अंकुर तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश को गुंडों माफियाओं से मुक्त कर दिया प्रदेश सरकार में शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है सरकार सड़क योजना पर पूरी तरह से कार्य कर रहा है और आज हम जनता को किसी भी स्थान पर पहुंचने में कम से कम समय लग रहा है क्योंकि आज हमारे प्रदेश की सारे सड़के अच्छी होती जा रही है। और धनघटा विधायक मा0 गणेश चौहान ने बताया कि हमारी प्रदेश सरकार ने प्रदेश के प्रतीक नागरिकों को जिनको पहले 8 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही थी आज उनको 24 घंटे बिजली मिल गई है और प्रतीक गांव में पानी सप्लाई की व्यवस्था दौड़ाई जा रही है और गरीबो के लिए तरह तरह की सरकार के द्वारा सुविधा दी जा रही है सरकारी विभागों के जरिए जो भी प्रदेश सरकार के द्वारा निर्धारित सुविधाएं हैं आप जनमानस तक पहुंचा जा रही हे मेहदावल विधायक मा0 अनिल त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश सरकार गरीब परिवारो की लड़कियों की शादी मुख्यमंत्री विवाह योजना निर्गत सरकार की तरफ से ₹ 35 हजार रुपये सहयोग राशि के रूप में भी दिया जा रहा हैं । विकलांगों को ट्राय साइकिल महिलाओं को अलग उद्योग लगाने के लिए सहयोग राशि तथा युवाओं को सरकार द्वारा नौकरी में कार्य करने क्लीनर भर्तियां निकाली जा रही हैं इसमें युवक तथा युवतिया बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है और बेरोजगार युवकों के लिए जीरो 0% ब्याज पर व्यापार करने से लिए 5 लाख की धनराशि लोन के रूप में दिया जा रहा है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रभारी मंत्री सदस्या श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, सदर विधायक अंकुर तिवारी, धनघटा विधायक गणेश चौहान और भाजपा जिलाध्यक्षा श्रीमती नीतू सिंह जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर तथा पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता , जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज आदि लोग मौजूद रहे

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...