प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय कुमार निषाद द्वारा मेला गोष्ठी का किया गया उद्घाटन ।
रिपोर्ट – मो0 हमजा
संत कबीर नगर – आज दिनांक 26/03/2025 को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर डी0 पी0आर0सी0 जनप संत कबीर नगर में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय मेला व गोष्ठी के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री और सदर विधायक अंकुर राज तिवारी तथा धनघटा विधायक गणेश चौहान तथा राज्य आयोग प्रभारी मंत्री सदस्य जनक नंदिनी तथा जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर तथा पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता तथा CDO उपस्थित रहे, धनघटा विधायक गणेश चौहान ने बताया कि इस समारोह में आए हुए सभी माताओं और बहनाओं का स्वागत करते हैं और विधायक गणेश चौहान ने सरकार की उपलब्धियां को बताया जिसके क्रम संख्या उत्तर प्रदेश के कितने लोगों को एक साथ कभी नहीं देखा होगा लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ के माध्यम से 67 करोड़ श्रद्धालुओं को एक साथ इकट्ठा होने का मौका दिया, कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय कुमार निषाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जनता को वादा किया था की विरासत है उसकी विकास के रूप में ले आएंगे, मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा कि चाहे अयोध्या हो या प्रयागराज उसको हम विकसित कर के आए हैं आप देखे होंगे कि अयोध्या में जितना आंदोलन हुआ उसको भी बनने में कामयाबी मिली प्रयागराज में 67 करोड लोग आए और आस्था की डुबकी भी लगाए,सबसे दुनिया का उदाहरण है कयी देश की जनसंख्या से कई ज्यादा जनसंख्या रही और लोग आये और आराम से जाएं, संजय निषाद ने कहा कि हमें विरासत में गड्ढा मिला था उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने नियत बनाई और भ्रष्टाचार मुक्त रही , सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि आज हमारी सरकार ने वह काम किया है जो इससे पहले की सरकार सिर्फ कहती थी लेकिन हमारी सरकार सिर्फ बोलती ही नहीं करके दिखाती है