पिकअप का एक्सल टूट जाने से दूर जा गिरा पिछला पहिया !
चावल लदा पिकअप सड़क पर पलटते हुए दूसरी लेन पर जा रुका !
बस्ती – वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के पुरैना पड़ाव पर रविवार को चावल लदे पिकअप का एक्सल टूटने से पहिया दूर जा गिरा और पिकअप पलटते हुए डिवाइडर को पार कर दूसरी लेन पर जाकर रूक गया। गनीमत रहा कि उस दरम्यान दोनों पटरी पर किसी भी वाहन का आवाजाही नहीं था। वर्ना बहुत बड़ी घटना घट सकती हैं। पड़ाव के लोगों ने घटना देंख डर गये। पिकअप चालक के सिर में चोटे आई हैं। घटना के बाद कुछ देर के लिए बस्ती बांसी मार्ग पर जाम लग गया। जिसे पड़ाव के लोगो ने मिक्सर मशीन की मदद से पलटे पिकअप को साइड करवाया गया और मार्ग चालू हो गया। सूचना पर पहुँचे आरक्षी उमेश कुमार ने यातायात बहाल करवाते हुए पिकअप को सड़क के किनारे करवाया गया।
रूधौली थाना क्षेत्र के सुरूवार निवासी रवि प्रकाश पुत्र साहबदीन बोरे में फुल पिकअप चावल लोड कर बस्ती शहर जा रहें थे। अभी ये पुरैना पड़ाव के पास पहुॅचे ही थे कि पिकअप का एक्सल अचानक टूट गया। पिकअप का एक्सल टूटते ही पिकअप का पिछला दाया पहिया निकल कर दूर जा गिरा और पिकअप दो तीन बार पलटते हुए डिवाइडर को पार कर बस्ती बांसी मार्ग की सड़क पर जा कर रूक गया। इधर पिकअप पर लदा चावल का बोरा फटकर सड़क व डिवाइडर पर विखर गया था। इस दुर्घटना में पिकअप चालक के सिर व अन्य हिस्सें में चोटें लगी हैं। घटना के बाद पहुँचे चावल व्यापारी ने ट्रेक्टर ट्राली से लादकर चावल को लेकर चले गये।