*फंदे से लटकता मिला युवक का शव*
*बस्ती*जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के परसालालशाही चौराहे पर स्थित एक मकान में एक युवक ने मच्छरदानी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया हैं। सोमवार की रात करीब 10:30 बजे घटना की जानकारी होने पर घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया हैं।
परसालालशाही चौराहा निवासी फुलचंद्र गुप्ता का बेटा बृजेश गुप्ता 18 घर के सामने पहले चाट की दुकान लगाता था जो अब इधर उधर घूमता था। बताया जा रहा है कि उसका बड़ा भाई दुर्गेश 3 दिन पहले मुंबई से घर आया था। बृजेश उससे महगें मोबाइल की डिमांड कर रहा था। बड़े भाई ने नया मोबाइल दिलाने में असमर्थता जताते हुए अपना ही मोबाइल उसे इस्तेमाल करने को कहा। चर्चा है कि इसी बात से नाराज होकर बृजेश घर के पिछले हिस्से में गया और छत के कुडे में मच्छरदानी को बांधकर फांसी से लटक गया।