पैड़ा में विशाल जागरण एवं भण्डारे का हुआ आयोजन !
दर्जनों चार पहिया वाहन से बड़ेवन चौराहें से की गई महन्थ की अगुवानी!
बनकटा वृद्धाश्रम में महन्थ व बाबा ने फल का किया वितरण !
बस्ती– विकास क्षेत्र साऊंघाट के ग्राम पंचायत पैंड़ा खरहरा के चौराहें पर मंगलवार की शाम विशाल जागरण एवं भण्डारे का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक गोविन्द बाबा ऊर्फ पैडा वाले बाबा तथा एडवोकेट आकाश आर्य द्वारा सैकड़ों साथियों के साथ दर्जनों चार पहिया से बड़ेवन पहुँचकर हनुमानगढ़ी अयोध्या के महन्थ कृष्णकान्त दास जी का जोरदार अगुवानी किया गया है। अगुवानी के दौरान रास्ते में पड़ने वाले वृद्धाश्रम बनकटा पहुँच कर वृद्घजनों में फल का वितरण किया गया। पैंड़ा वाले बाबा द्वारा पैंड़ा चौराहें पर विशाल जागरण एवं भण्डारे का आयाेजन किया गया। भंडारे में क्षेत्र व जनपद के सैंकड़ों लोगों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। श्री सांई झांकी कानपुर के कलाकारो द्वारा श्रीकृष्ण व राधा के रूप में मनमोहक प्रस्तुति की गई। लखनऊ में कक्षा 9 की छात्रा आंचल व गोरखपुर से बीए की छात्रा मोनी ने राधा जी तथा अयोध्या में कक्षा 11 के छात्र रवि त्रिपाठी व गोरखपुर में कक्षा 10 के छात्र आदित्या ने भगवान श्रीकृष्ण तथा गोरखपुर में इंटर के छात्र अभिषेक, हनुमान जी के रूप में अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया गया हैं।
अयोध्या धाम के संत श्रीसिद्घपीठ हनुमानगढ़ी के महन्थ कृष्ण कान्त दास जी महाराज जी द्वारा सभी को आशीर्वचन प्रदान कर सभी के सुखी मंगल जीवन की कामना किया गया। महन्थ कृष्णकान्त जी महराज ने आयोजक 24 वर्षिया बाबा गोविन्द को अदभुत युवा की संज्ञा देते हुए कहा कि इस बालक पर भगवान श्रीराम व श्री हनुमान जी की कृपा बरस रहीं हैं। जिस कारण से क्षेत्र के हजारों लोगों को अपने तंत्र-मंत्र से निरोग बनाने में लगा हुआ हैं। कहा कि भगवान श्री राम की कृपा से गोविन्द बाबा लोगों की भलाई हेतु अपना जीवन समर्पित कर दिया हैं।
इस अवसर पर ब्लाँक अभिषेक कुमार, भाजपा नेता अखिलेश ऊर्फ विक्की चौधरी, सूर्यप्रकाश शुक्ल, आकाश आर्य एडवोकेट, गोविन्द पेंटर, अखिलेश ऊर्फ राजू अनाड़ी, ग्राप्र सुभाषचन्द निरंकारी, मिथिलेश उपाध्याय, रामसूरत गौड़, रोशनलाल, गुड्डू भारती सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहें।