*पाथवे में नहीं खड़ी होगी बाइक , निरीक्षण में जिला जज ने दिया निर्देश*
*-न्यायालय परिसर व अधिवक्ता चैम्बर के सफाई का लिया जायजा , गन्दगी मिलने पर होगी कार्रवाई*
संत कबीर नगर । जनपद एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा प्रथम ने दीवानी न्यायालय परिसर व अधिवक्ता चैम्बर का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान पाथवे में खड़ी बाइक को हटाने के साथ बाइक न खड़ा करने का निर्देश दिया । परिसर में बने स्टैंड के पास बेतरतीब खड़े वाहनों को रास्ते से हटकर खड़ा करने तथा दुकानों के पास साफ सफाई रखने तथा गन्दगी मिलने पर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया ।
जनपद एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा प्रथम ने मंगलवार को न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया । पूरे परिसर की सफाई के लिए नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिया । तत्काल ही नगर पालिका के सफाई कर्मचारी सफाई कार्य में जुट गए । न्यायालय परिसर का निरीक्षण करते जिला जज स्टेडियम गेट के पश्चात अधिवक्ता चैम्बर के पास पंहुचे और बार के अध्यक्ष व मंत्री से पाथवे में खड़ी बाइक हटाने के संबंध में जानकारी लिया । उन्होंने पाथवे में बाइक न खड़ा करने के संबंध में निर्देश दिया । एआरटीओ गेट के पास बने स्टैंड का निरीक्षण के दौरान बेतरतीब खड़े वाहनों को रास्ते से दूर हटाकर व कतारबद्ध खड़ा करने का सख्त निर्देश दिया । अधिवक्ता चैम्बर के निकट स्थित चाय पान व फोटो कापी के दुकानदारों को साफ सफाई का कड़ा निर्देश दिया । कहा कि गन्दगी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी । निरीक्षण के दौरान प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय संजय वीर सिंह , अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक द्वितीय देवेन्द्र नाथ गोस्वामी , जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सिंह व महामंत्री सुनील कुमार पांडेय , सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार मिश्र व महामंत्री राकेश जी मिश्र , पूर्व अध्यक्ष नवनीत कुमार पांडेय , महामंत्री दुर्गेश नरायन मिश्र , कोर्ट मैनेजर अनुराग सिंह , नाजिर बृजेश सिंह , राकेश बिहारी शुक्ल , देवकी नन्दन पटेल , शैलेन्द्र कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे ।