गोरखपुर-
नौसढ खजनी मार्ग पर खानीपुर नेशनल हाईवे के नीचे लगा रहता है घंटो जाम !!
रिपोर्ट- रवि चंद्र निषाद !
गोरखपुर- नौसढ खजनी मार्ग पर खानीपुर नेशनल हाईवे के नीचे घंटो जाम लगा रहता है, यहां पर चलने वाले राहगीर , वाहन चालक घंटो जाम में फंसे रहते हैं! आए दिन लगातार यहां जाम लगने का कारण नेशनल हाईवे से उतरने वाले ट्रक है जो टोल- टैक्स बचाने के चक्कर में नेशनल हाईवे को छोड़कर सर्विस रोड का इस्तेमाल करते हैं ! इन्हीं टोल- टैक्स बचाने वाले ट्रकों के कारण आये दिन जाम लगा रहता है! बेखबर जनता को इस जाम के फसने के कारण अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है !