नरखोरिया गांव के पास नहर किनारे मिला एक बुजुर्ग का शव
बस्ती-बस्ती जिले के सोनहा थाने के नरखोरिया गांव के सीवान से गुजर रही सरयू नहर के किनारे स्थित खेत के पास के गड्ढे में शुक्रवार को एक अधेड का शव पाया गया। मृत अधेड के शरीर पर अडरवीयर के अलावा कोई और वस्त्र नही पाया गाया। शव मिलने की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड जुट गई। सूचना पर पहुची असनहरा पुलिस चौकी के प्रभारी जयविन्द कुमार द्वारा शव की पहचान कराए जाने का काफी प्रयास किया गया। पर देर शाम तक शव की पहचान नही हो पायी हैं। चौकी प्रभारी असनहरा जयविंद कुमार ने गांव के चौकीदार रामसुरेश की तहरीर पर शव को कब्जे में ले लिया गया है। मौके पर पहुची फोरेंसिक टीम ने भी जांच प़डताल किया हैं।
चौकी प्रभारी जयविंद कुमार ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम के उपरान्त उसे तीन दिनों तक पहचान कराने हेतु जिला अस्पताल के मर्चरी हाऊस में रखा जाएगा।