“नगरी हो अयोध्या सी” के भजन सुन लोगों ने लगाई भक्ति रस में डुबकी !
संत कबीर नगर-मगहर । कबीर चौरा परिसर में चलरहे सात दिवसीय कबीर मगहर महोत्सव के छठवें दिन रविवार को महोत्सव मंच पर भजन व भोजपुरी के लोकगीत गायक गोरख नाथ मिश्रा ने भजन व भोजपुरी की शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया।उनके गीतों पर श्रोता झूमते रहे।
लोक गीत व भजन गायक गोरखनाथ मिश्र ने कार्यक्रम की शुरुआत कबीर के दोहे ” गुरु गोविंद दोऊ खड़े” से शानदार अंदाज में की।जिनकी मधुर आवाज सुन श्रोता मंत्र मुग्ध हो गये।इसके बाद “नगरी हो अयोध्या सी,,,,”सुनकर लोगों को भक्ति रस में डुबकी लगाने को मजबूर करदिया।इसके बाद भक्ति गीत” मंदिर में राम होना चाहिए,,” को सुनाकर माहौल को भक्ति मय बना दिया।इसके बाद भोजपुरी गीत के “तोहरा संग जाई ” को सुना कर भोजपुरी का एहसास कराया। इन्होंने” झूलनी का रंग सांचा हमार पिया” को गाया तो पूरा पण्डाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।आखरी गीत,,दहेज प्रथा पर कुठाराघात करते हुये गीत प्रस्तुत किया जिसके बोल थे”जनती त जारल जइबू आग में दहेज के,,पाप नहीं करती ये बेटी ससुरा में भेज के,,”सुनाया जिसको श्रोताओं ने खूब सराहा।कार्यक्रम का संचालन स्वीटी सिंह ने किया।कार्यक्रम के बाद महोत्सव कमेटी के सीडीओ जयकेश त्रिपाठी व डीसी मनरेगा द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सदर एसडीएम शैलेश दूब,नायब तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी,अवधेश सिंह,मेराज खान,फैजी खान,मेहदी हसन,अतुल श्रीवास्तव,भानु प्रताप सिंह,चंदन सैनी,मोहम्मद असअद,गुलाम हुसैन आदि मौजूद रहे।