मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 96 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ
अति विशिष्ठ अतिथियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में नही किया प्रतिभाग
बस्ती+
विकास खंड साऊंघाट के एक मैरेज हाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 96 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें साऊंघाट ब्लाँक क्षेत्र के 84 जोड़े, नगर पंचायत मुण्डेरवा के 5 जोड़े, कप्तान ब्लॉक के 4 तथा गौर ब्लॉक के 3 जोड़ों सहित कुल 96 बर-बधू के जोड़ों ने विवाह बंधन में एक दूजे के हुए। गायत्री शक्तिपीठ के आचार्यो द्वारा हिंदू एवं मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ 96 जोड़ों को सात फेरों के विवाह बंधन में बांधा गया। इस सामूहिक विवाह में 3 मुस्लिम जोड़ों के भी निकाह पढाएं गये।
नवविवाहित जोड़ों को अध्यक्ष जिला पंचायत संजय चौधरी, ब्लाँक प्रमुख अभिषेक कुमार, बीडीओं मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) लालजी यादव द्वारा सामान व गहने देकर आशीर्वाद प्रदान किया गया। विडम्बना रहा कि जितने भी अति विशिष्ट अतिथि मेहमानों में रहें जैसे कि सदस्य विधान परिषद सुभाष यदुवंश, देवेन्द्र प्रताप सिंह, ध्रुवकुमार त्रिपाठी व विधायक महेन्द्र नाथ यादव इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में नहीं पहुँचें। वहीं विशिष्ट अतिथि रहे अध्यक्ष जिपं संजय चौधरी व ब्लाँक प्रमुख अभिषेक कुमार ने इस सामूहिक विवाह योजना में पहुँचकर मुख्यमंत्री के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की लाज़ बचा लिया हैं। एडीओ समाज कल्याण प्रशान्त खरे के नेतृत्व में सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया हैं।
इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, एडीओं नंदलाल राम, अशोक यादव, रीता चौधरी, लालजी चौधरी, प्रियंका यादव, राकेश पाण्डेय, सुशील कुमार, अखिलेष वर्मा, अभिषेक पटेल, मनोज वर्मा, विवेक श्रीवास्तव, डॉ० अरविन्द सिंह, डॉ० प्रमोद शर्मा, डॉ० मासूमा, डॉ० प्रदीप सहित लोग मौजूद रहें।