मनबढ़ो द्वारा पुरानी नाली को तोड़कर अवैध रूप से मिट्टी पाट कर किया गया कब्जा।
रिपोर्ट- साहिल
संत कबीर नगर – आज दिनांक 19 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत नावध, राजस्व ग्राम लालाजोत विकासखंड मेहदावल थाना बेलहर कला जनपद संत कबीर नगर के निवासी राम अदालत ने जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देते हुए बताया कि रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय रामस्वारथ के घर से पोखर तक पूर्व के कार्यकाल में नाली निर्माण हुआ था उक्त नाली से अधिकांश ग्रामवासियों के घर का गंदा पानी जाता है लेकिन उक्त ग्राम के शशि पत्नी राजाराम, हरिगोविंद पुत्र पांचू चौधरी, अरविंद चौधरी पुत्र नंदकुमार, नीलकमल पुत्र हरि गोविंद द्वारा पूर्व में निर्मित नाली को तोड़कर व मिट्टी पाटकर नाली पर कब्जा कर लिया गया है। मेरे द्वारा जनहित में कई बार नाली निर्माण का प्रयास किया गया, लेकिन उक्त लोगों के हस्तक्षेप के कारण नाली निर्माण नहीं हो सका पीड़ित ने बताया कि वह तहसील दिवस में भी कई बार जा चुके हैं और थाना दिवस में भी कई बार जा चुके हैं पीड़ित ने बताया कि वहां एक बार बड़े तहसीलदार मौके पर गये थे लेकिन वह चुपचाप वापस चले आए, क्योंकि वहां की महिलाएं शोर मचाने लगती हैं और वहां के लोग महिलाओं को आगे कर देते हैं पीड़ित ने यह भी बताया कि उसने एक बार 15 फरवरी को भी ज्ञापन दिया था लेकिन तभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है पीड़ित ने बताया कि नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है जिसके कारण संक्रामक बीमारी फैलने की भी संभावना बनी रहती है इसलिए उक्त समस्या को देखते हुए पुलिस बल व राजस्व की टीम की उपस्थिति में नाली का निर्माण कराया जाए।जो कि न्याय संगत है।