महाकुम्भ से लौट रही बोलेरों सड़क किनारे पलटी
बोलेरों में सवार सभी बचे सुरक्षित, लगी है हल्की चोटें
बस्ती-वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के भादी खुर्द पड़ाव के पास बीते वृहस्पतिवार की देर रात्रि प्रयागराज महाकुम्भ से लौट रही बोलेरों के चालक को झपकी आ गई। जिससे बोलेरों में सवार सात लोगों के साथ सड़क किनारे के दाएं दिशा के गढढे में जाकर पलट गई। गनीमत रहा कि सवार सभी तीर्थ यात्री बाल बाल बच गये। सूचना पर पहुँची वाल्टरगंज पुलिस द्वारा सभी को सुरक्षित निकाल कर सीएचसी रूधौल व घर भिंजवाया गया।
बोलेरो चालक रूधौली थाना क्षेत्र के डढ़वा तिवारी गॉव निवासी प्रदीप शर्मा पुत्र राजाराम शर्मा 44 वर्ष ने बताया कि हम सात लोग प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर वापस घर लौट रहें थे। अभी हम लोग भादी खुर्द पड़ाव के पास पहुँचे ही थे कि रात्रि के सवा बारह बजे झपकी आ गई। जिससे गाड़ी पर से संतुलन विगड़ गया और गाड़ी सड़क किनारे के पेड़ से टकराते हुए एक गढढे में जाकर पलट गई। गनीमत रहा कि बोलेरों में सवार सभी लोग बाल बाल सुरक्षित बच गये। कहा कि प्रयागराज से ही ट्रैफिक जाम से बच बचाकर किसी तरह से यहा पहुँचा तो यहां दुर्घटना में गाड़ी छतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में गॉव के ही शिव शंकर गोस्वामी पुत्र अज्ञात 38 वर्ष, अर्चना पुत्री अज्ञात 18 वर्ष, सुधांशु तिवारी पुत्र अज्ञात, संजू पत्नी शिवशंकर के साथ ही दो अन्य नाम, पता अज्ञात महिलाएं सवार थी। जो सभी अपने अपने घर पहुँच गई हैं।