मगहर में चल रहा तीन दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन !
संत कबीर नगर- मगहर।


संत कबीर आचार्य राम विलास इंटर कालेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट/ गाइड प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन किया गया। इस अवसर पर जिला स्काउट कमिश्नर व प्रधानाचार्य डा. राकेश सिंह ने टेंट निर्माण के लिये बेस्ट स्काउट /गाइड टोली को सम्मानित किया।
बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. राकेश सिंह ने कहा कि स्काउट/गाइड न केवल अनुशासन का पाठ पढ़ाता है बल्कि जीवन जीने और आत्मनिर्भर बनने में भी सहयोग प्रदान करता है। अनुशासन को सीख कर यही छात्र एक दिन समाज व देश का नाम रौशन करेंगे। समापन कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। तीन दिन चले प्राशिक्षण में छात्र-छात्राओं ने स्काउट प्रार्थना, झंडा गीत, नियम प्रतिज्ञा, प्राथमिक सहायता व उपचार, व्यायाम, ध्वज शिष्टाचार आदि की जानकारी ली। कालेज के टेंट निर्माण गाइड में प्रथम स्थान मीरा बाई टोली नायिका खुशी यादव, गाइड में द्वितीय स्थान झांसी की रानी टोली नायिका अंजली गुप्ता, तृतीय साथ गाइड में टोली नायिका आफरीन बानो तथा स्काउट में,,प्रथम,भगत सिंह टोली नायक अरुण कुमार, दिवतीय स्थान भारत टोली नायक मोहम्मद सफवान तथा तृतीय स्थान चंद्रशेखर आजाद टोली नायक रामकुमार ने प्राप्त किया।जिला स्काउट संगठन आयुक्त रमेश यादव, जिला गाइड संगठन आयुक्त कुमारी बबिता, ट्रेनर मोनू ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। समापन कार्यक्रम में राजेश कुमार चंद, स्काउट मास्टर मुकेश यादव, अष्टभुजा चौधरी, रामकुंवर मौर्य, राजेश कुमार चंद, मोहम्मद दीन, रामकुमार वर्मा, हेमलता यादव, हरिश्चंद आजाद, सम्पूर्णानन्द त्रिपाठी, वागीश पांडेय, महेश्वर सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, बृजलाल, बीरेन्द्र यादव, सत्येंद्र यादव, सन्तोष कुमार, आषुतोष सिंह, नागेंद्र कुमार, सिद्धराज, परमानन्द आदि मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...