मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति का लखनऊ से घर लाते वक्त हुई मौत
बस्ती-
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़िया हनुमानगंज मार्ग के परसालालशाही गॉव के सामने विगत 13 मार्च की रात्रि अज्ञात वाहन के ठोकर से दो व्यक्ति घायल हो गये थे। जिसमें से एक व्यक्ति संजय कुमार को जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति जिलाजीत चौधरी को जिला अस्पताल, जिला अस्पताल से गोरखपुर व गोरखपुर से लखनऊ ले जाया गया था। लखनऊ के राममनोहर लोहिया में जिलाजीत का इलाज चल रहा था। जहाँ पर हालत में कोई सुधार न होता देंख परिजन रविवार को एम्बूलेंस से जिलाजीत को घर लेकर आ रहें थे। अभी ये सब घर पहुँचने वाले ही थे कि जिलाजीत की मौत हो गई। जिसकी लिखित सूचना परिजनों ने वाल्टरगंज थाने को दिया हैं। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जिलाजीत के शव को पीएम के लिए भेंज दिया है।
थाना क्षेत्र के चमरहिया गॉव निवासी 55 वर्षिय जिलाजीत चौधरी पुत्र स्व परमात्मा चौधरी विगत 13 मार्च को मझौंआमीर बाजार से वाइक द्वारा घर आ रहें थे। अभी ये परसालालशाही गॉव के सामने पहुँचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया था। जिसमें दो लोग घायल हो गये थे। जिसमें से एक संजय कुमार की मौत जिला अस्पताल लें जाते वक्त ही मौत हो गई थी। जब चार दिन बाद रविवार को जिलाजीत चौधरी की भी मौत हो गई हैं। जिलाजीत वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के चमरहिया गॉव के चौकीदार भी थे। जिलाजीत के मौत से पत्नी सुशीला, बेटा विरेन्द्र, बेटिया विनीता, सुमन व नेहा का रो रो कर बुरा हाल हैं।
थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेंज दिया गया हैं।