लखनौरा सुगर मिल गेट से कड़र शिव मंदिर तक की सड़क गढढों में तब्दील
कड़र शिव मंदिर में स्थानीय क्षेत्र वासियों की बैंठक में सड़क बनवाने का उठा मुददा
बस्ती-विकास क्षेत्र साऊंघाट के लखनौरा सुगर मिल गेट से लेकर प्राचीन शिव मंदिर कड़र खास तक की सड़क बड़े बड़े गढढों में तब्दील हो गई हैं। जिससे सैंकड़ों गॉवों के लोगो को काफी कठिनाइया उठानी पड़ रही हैं। जिसको लेकर प्राचीन शिव मंदिर कड़र के प्रांगढ़ में क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधान एवं सम्भ्रान्त लोगो की एक बैंठक किया हैं। बैंठक में सांसद बस्ती रामप्रसाद चौधरी, विधायक महेन्द्र नाथ यादव एवं जिला प्रशासन से 4 किमी लम्बी इस सड़क की मरम्मत करवाने की मॉग किया गया हैं। शिव मंदिर के अध्यक्ष बच्चालाल ऊर्फ टिड्डू चौधरी ने कहा कि ये पीडब्ल्यूडी की सड़क हैं जो एक समय में ,बीआईपी, सड़क के नाम से जाना जाता था। कहा कि सरकारों की उपेक्षा के चलते इस बीआईपी सड़क का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। जिले के जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन से मॉग किया हैं कि इस जर्जर, टूटी, गढढायुक्त सड़क से आम जनमानस को मुक्ति दिलाया जाय। कहा कि प्राचीन शिव मंदिर कड़र में प्रायः बड़े बड़े विविध आयोजन होते रहते हैं। जिससे मंदिर पहुँचने वाले दर्शनार्थियों को काफी कठिनाइया उठानी पड़ती हैं। ग्राप्रप्र यशपाल सिंह यादव, पूर्व जिपंस ममता चौधरी, विश्वपाल, विजय चौधरी, माइकल यादव, अब्दुल हकीम ने कहा कि बस्ती सुगर मिल से मंझरिया, मंझरिया शुक्ल, तेनुई, बरवॉ, करही, रहठौली, मचखिरिया, सबदेइया कलां, हर्रेया जप्ती, कड़र खास, दसौती, करमचूरा, मिश्रौलिया, जाफर जोत, बटेला, जमोहरा, लोहटी सहित सैंकड़ों गॉवों के लोगों का ये मुख्य मार्ग हैं। जिस पर पैदल चलना दुश्वार हो गया हैं। गर्मी के मौसम में भी सड़क के गढढों में पानी भरा रहता हैं। स्कूल आने जाने वाले बच्चे अक्सर इन गढढों में गिरकर चोटहिल हो जाते है। प्राचीन शिव मंदिर कड़र खास में जिले के व्यापारी व शहरवासी आदि भी पुजा अर्चना करने जाते हैं।
बैंठक में रामजन्म, गिरिजेश कुमार, रामसूरज, संजय कुमार, मोहित, राजकुमार, रोशनलाल, गुलाब चौधरी, मस्तराम, विजय चौधरी, सूरज, संजय, राधा, मानिकराम, गंगाराम, मीना चौहान, ममता देवी, गुलाबचन्द सहित लोगों ने इस सड़क को बनवाने की मॉग किया है।